Thursday, October 7, 2021

Essay on raksha bandhan written in hindi

Essay on raksha bandhan written in hindi

essay on raksha bandhan written in hindi

Jul 14,  · Raksha Bandhan Essay in Hindi अर्थात इस article में आपके लिए रक्षा बंधन के पर्व पर एक निबंध हिन्दी में नुक्ते बनाकर दिया गया है. राखी भाई-बहन के प्यार का प्रतीक blogger.comted Reading Time: 7 mins 1 day ago · My favourite park essay for class 2 raksha bandhan essay in hindi for class 5. Gender equality essay c1, essay on finding nemo. Case study communication systems essay narrative writing. Case study powerpoint sample. Essay about african nationalism, why questions for research paper Aug 05,  · जाने Essay on Raksha Bandhan in Hindi, Marathi, Gujarati & English Pdf Download, रक्षाबंधन पर निबंध for class 1, 2, 3, 4 Estimated Reading Time: 9 mins



Best 4 Raksha Bandhan Essay in Hindi रक्षाबंधन Nibandh [All Classes ]



हमारा देश भारत ऋतुओं, त्योहारों और उत्सवों का जीता-जागता स्वरूप है। हर दिन नाचता गाता सा अनुभव होता है और हर पल एक खुशी लेकर आता है। प्रत्येक जाति के अपने-अपने उत्सव और त्योहार होते हैं। उनके मूल में भिन्न-भिन्न कारण होते हैं। उन्हें मनाने के ढंग भी पृथक्-पृथक् हो सकते हैं, लेकिन एक-दूसरे के त्योहारों के प्रति सबके मन में श्रद्धा होती है तथा उनमें लोग सहर्ष सम्मिलित भी होते हैं। इस प्रकार ये त्योहार जाति विशेष की संस्कृति तथा राष्ट्र की चेतना के भी अंग होते हैं। भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों में कुछ राष्ट्रीय त्योहार हैं, कुछ का महत्त्व धार्मिक essay on raksha bandhan written in hindi से है तथा कुछ त्योहार प्रांतीय स्तर पर भी मनाए जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहारों में से ही एक त्योहार रक्षाबंधन है।.


ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार सिकंदर की रक्षाभावना से प्रेरित एक यूनानी युवती ने महाराजा पुरु को रक्षासूत्र बाँधा था और महाराजा पुरु ने अवसर पाकर भी सिकंदर का वध नहीं किया था। essay on raksha bandhan written in hindi अन्य ऐतिहासिक प्रसंग के अनुसार, महाराणा संग्राम सिंह की मृत्यु के बाद जब गुजरात के सुलतान बहादुरशाह ने मेवाड़ पर आक्रमण कर उसे चारों ओर से घेर लिया, तब मेवाड़ की महारानी कर्मवती ने दिल्ली के बादशाह हुमायूँ को राखी भेजकर अपनी और मेवाड़ की रक्षा का मौन निमंत्रण भेजा था। बादशाह ने राखी के पवित्र महत्त्व को समझा और मेवाड़ के लिए तुरंत प्रस्थान किया। हुमायूँ ने मेवाड़ को पराजित होने से बचाकर और उदय सिंह को मेवाड़ का राजा बनाकर अपना कर्तव्य पूरा किया।.


वर्तमान स्वरूप — वर्तमान समय में यह त्योहार भाई बहन के प्यार का द्योतक है। बहनें अपनी पूजा की थाली में चावल, कुमकुम, essay on raksha bandhan written in hindi, दही आदि रखकर राखी का पावन सूत्र बाँधती हैं। अब प्राचीन काल की तरह युद्धों का भय नहीं है, अतएव सुख और शांति की दशा में भाई भी बहन को यथाशक्ति धन या उपहार देता है। कई प्रदेशों में ब्राह्मण essay on raksha bandhan written in hindi यजमान को सूत्र बाँधते हैं और उनसे दक्षिणा आदि प्राप्त करते हैं।.


तेन त्वां प्रतिबध्नामि रक्षे! रक्षाबंधन हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं और अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है।. यह राखी का त्योहार संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। हम यह पर्व सदियों से मनाते चले आ रहे हैं। आजकल इस त्योहार पर बहनें अपने भाई के घर राखी और मिठाइयाँ ले जाती हैं। भाई राखी बाँधने के पश्चात् अपनी बहन को दक्षिणा स्वरूप रुपए देते हैं या कुछ उपहार देते हैं। इस प्रकार आदान-प्रदान से भाई-बहन के मध्य प्यार और प्रगाढ़ होता है।.


सन् में जब मेवाड़ की रानी कर्णावती पर बहादुर शाह ने आक्रमण कर दिया, तो उसने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगल बादशाह हुमायूँ को राखी भेजकर मदद की गुहार की थी। क्योंकि रानी कर्णावती स्वयं एक वीर योद्धा थीं इसलिए बहादुर शाह का सामना करने के लिए वह स्वयं युद्ध के मैदान में कूद पड़ी थीं, परंतु हुमायूँ का साथ भी उन्हें सफलता नहीं दिला सका।.


इस दिन सभी नए-नए कपड़े पहनते हैं। सभी का मन हर्ष और उल्लास से भरा होता है। बहनें अपने भाइयों के लिए खरीदारी करती हैं, तो भाई अपनी बहनों के लिए साड़ी आदि खरीदते हैं और उन्हें देते हैं। यह खुशियों का त्योहार है। हमारे हिन्दू समाज में वो लोग इस त्योहार को नहीं मनाते, जिनके परिवार में से रक्षाबंधन वाले दिन कोई पुरुष-भाई, पिता, बेटा, चाचा, ताऊ, भतीजा-मर जाता है। इस पुण्य पर्व पर किसी पुरुष के निधन से यह त्योहार खोटा हो जाता है। फिर यह त्योहार पुनः तब मनाया जाता है जब रक्षाबंधन के ही दिन कुटुंब या परिवार में किसी को पुत्र की प्राप्ति हो।.


हमारे हिन्दू समाज में ऐसी कई परंपराएँ हैं, जो सदियों से चली आ रही हैं। उन्हें समाज आज भी मानता है। यही परंपराएँ हमारी संस्कृति भी कहलाती हैं। परंतु कई परंपराएँ, जैसे—बाल विवाह, नर-बलि, सती प्रथा-आदि को कुरीति मानकर हमने अपने जीवन से निकाल दिया है; परंतु जो परंपराएँ हितकारी हैं, उन्हें हम आज भी मान रहे हैं।.


अत: रक्षाबंधन का त्योहार एक ऐसी परंपरा है, जो हमें आपस में जोड़ती है इसलिए इसे आज भी सब धूमधाम और पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं।. रक्षा बंधन की शुभ कामनायें राखी का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौंछार है, बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है! तोड़े से भी ना टूटे, essay on raksha bandhan written in hindi, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।.


या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।. ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, essay on raksha bandhan written in hindi, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।. याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना, तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना, वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।.


हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें, हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें, फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।. Hi, My name is Chetan Darjiand I am the owner and Founder of this website. I am 24 years old, Gujarat-based India blogger. Essay on raksha bandhan written in hindi started this blog on 20th January Notify me of follow-up comments by email. Notify me of new posts by email. Written by Chetan Darji.


Raksha Bandhan Essay in Hindi Raksha Bandhan Par Nibandh. Share this: Click to share on Twitter Opens in new window Click to share on Facebook Opens in new window, essay on raksha bandhan written in hindi. Raksha Bandhan Rakhi Essay, Nibandh Sayari in Gujarati What is Computer Fundamentals, History, Types and Benefits You may also like. Chetan Darji Hi, My name is Chetan Darjiand I am the owner and Founder of this website. View all posts.


Loading Comments Email Required Name Required Website.




Essay on Rakshabandhan In Hindi - Rakshabandhan Per Nibandh - Rakshabandhan Essay In Hindi

, time: 8:23





रक्षा बंधन पर निबंध / Raksha Bandhan Essay In Hindi


essay on raksha bandhan written in hindi

1 day ago · Intro to a argumentative essay stanford university dissertation database. Essay on divine love, cultural context essay example. Essay on the loss of mobile phone essay on Easy hindi bandhan and in short raksha. Adolescent trauma case study, essay about data analysis. Architecture scholarship essay examples, personal narrative essay guidelines Mar 30,  · Let’s start writing an essay on Raksha Bandhan in Hindi. रक्षाबंधन पर निबंध। Now students should know the history about Raksha Bandhan in Hindi or get Raksha Bandhan information in Hindi and Raksha Bandhan ke barre mein. Give speech paragraph on Raksha Bandhan in Hindi. Some people want to know the importance of Raksha Bandhan in blogger.comted Reading Time: 6 mins Aug 05,  · जाने Essay on Raksha Bandhan in Hindi, Marathi, Gujarati & English Pdf Download, रक्षाबंधन पर निबंध for class 1, 2, 3, 4 Estimated Reading Time: 9 mins

No comments:

Post a Comment